दिवानी अधिवक्ताओं ने नजारत विभाग से जप्त किए गए कुर्सी मेज को वापस करने की मांग

आजमगढ़। दिवानी न्यायलय अधिवक्ताओं ने जिला व सत्र न्यायाधीश को एक एक ज्ञापन सौंपते हुए अधिवक्ता हरेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि 07.11.2023 की रात्रि में गेट नं0 5 के सामने बने नये चेम्बर से अधिवक्ताओं की मेज व कुर्सिया नजारत इंचार्ज के आदेश पर नजारत विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के जब्त कर लिया गया जो बहुत ही शर्मनाक कृत्य है। 

नजारत विभाग इस कृत्य से समस्त अधिवक्ता बन्धु बहुत ही आहत एवं शर्मिंदा हैं और विरोध स्वरूप उसी स्थान पर जमीन पर बैठकर अपना कार्य सम्पादित कर रहे हैं और जब तक समस्त अधिवक्ता बन्धुओं के मेज व कुर्सी वापस नहीं कर दिये जाते तब तक समस्त अधिवक्ता बन्धु विरोध स्वरूप जमीन पर बैठकर अपने विधि व्यवसाय को करते रहेगें।

 उक्त परिसर में हम समस्त अधिवक्ता नजारत इंचार्ज के आदेश पर ही अपने स्वयं के खर्च पर अपना मेज कुर्सी व टीनशेड डाले थे। नजारत विभाग को आदेश देने की मांग कि अधिवक्ताओं के कुर्सी मेज़ वापस करें, जिससे अधिवक्ताबन्धु कुर्सी मेज पर बैठकर सम्मानित तरीके से अपना विधि व्यवसाय कर सके।