मिलेट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय रोड शो का हुआ आयोजन

सहारनपुर। शासन के निर्देशो के क्रम में जनपद में मिलेट्स व पौष्टिक श्रीअन्न अनाज की खेती प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढ़ावा देने के लिए उ0प्र0 मिलेट्स (श्री अन्न) पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय परीक्षण एवं क्षमतावर्द्धन रोड़ शो प्रातः 9.00 बजे से विकास खण्ड बलियाखेड़ी से प्रारम्भ हुआ। 

महापौर डॉ0 अजय कुमार, विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने हरी झण्डी दिखाकर रोड शो की रवाना किया जो विकास खण्ड बलियाखेड़ी से होते हुए, हसनपुर चुंगी, आवास विकास, के रास्ते मल्हीपुर रोड, से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुॅंचा जहॉं पर  रोड शो का समापन किया गया।

 कार्यक्रम के प्रारम्भ में विकास खण्ड बलियाखेडी पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर डॉ0 अजय कुमार के द्वारा मिलेट्स के भोजन में प्रयोग तथा महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा गया कि रागी मे कैल्सियम की मात्रा सभी अनाजो से अधिक पायी जाती है, इस के प्रयोग से जोडो व कमर दर्द से बचाव किया जा सकता है।

 माननीय विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी के द्वारा अवगत कराया गया कि वह श्री अन्न का बचपन से प्रयोग करते हैं। उन्होंने  कहा कि हमारे बुर्जुग यही अनाज खाकर पूर्व मे इतनी लम्बी आयु जी सके है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जी-20 आयोजन में भी मिलेट्स के भोजन को कराकर विदेशी मेहमानो को इसके स्वाद एवं पौष्टिकता से परिचित कराया। 

रोड शो में राष्ट्रीय आजीविका मिशन की कृषि सखी/स्वयं सहायता समूह सखी व गुरूनानक गल्र्स इण्टर कॉलेज, महर्षि दयानन्द एलगोवेदीक इण्टर कॉलेज, इस्लामिया इण्टर कॉलेज, आर्य कन्या, इण्टर कॉलेज, के.सी.सी.पी. आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, पाईनवुड, इण्टर कॉलेज, गौरी शंकर इण्टर कॉलेज, सरस्वती विहार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सरस्वती विहार गल्र्स  स्कूल, आशा मॉर्डन, स्कूल, खालसा पब्लिक स्कूल, महर्षि दयानन्द इण्टर कॉलजे, इण्डस्ट्रीयल मुस्लिम गल्र्स इण्टर कॉलेज, एस॰ए॰एम॰ इण्टर कॉलेज, गुरूनानक इण्टर कॉलेज, के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।