सहारनपुर। भगवान वाल्मीकि की जयंती पर आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भावपूर्ण नमन करते हुए सभी को उनके दिखाएं मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। आज अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्य कर्ताओं ने महाकाव्य रामायण रचयिता आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने कहा कि आदि कवि महर्षि भगवान वाल्मीकि ने समाज को नई दिशा दशा देने काम किया और समाज में एक रूपकता लाई उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने कभी भेदभाव नहीं किया और सर्व समाज को सदमार्ग पर चलने को प्रेरित किया।
प्रदेश सचिव मंगाराम कश्यप ने कहा कि भगवान वाल्मीकि की जयंती पर हमें उनके आदर्शों सिद्धांतों को अपनाना चाहिए और समाज में ऊँच नीच के भेदभाव को समाप्त कर आपसी सौहार्द को मजबूत करना चाहिए क्योंकि महापुरुषों और संत ऋषियों के आशीर्वाद से ही सृष्टि चल रही है।
वरिष्ठ नेता जसवीर वाल्मीकि ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी ऋषि मुनि संत महापुरुषों का सम्मान करती है और इस श्रृंखला में आज वाल्मीकि जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सदैव ही समाज में एकता अखंडता को मजबूत किया है।
प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि हारामी 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव की तैयारी में जुड़ जाए क्योंकि कभी भी चुनाव ही घोषणा हो सकती है।
इस मौके पर चौधरी अतुल गफूर पार्षद फहाद सलीम महजबी खान हसीन कुरैशी अंजू रानी राजकुमार बिल्ला सबरीन राजकुमार प्रधान जिंदा हसन कुलदीप हंस उषा वाल्मीकि सिद्धार्थ वाल्मीकि संदीप कुमार आशु गहलोत वासिल तोमर नरेश वाल्मीकि सुरैया खान हाजी खुर्शीद तंजीम वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे।