मनकापुर /गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षो को दिए थे उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.11.2023 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर फर्जी तरीके से जमीन बैनामा कराने के वांछित अभियुक्त फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने वादी की जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
कूटरचित जमीन बैनामा कराने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार