रामजानकी विवाह देख मंत्रमुग्ध हो उठे श्रद्धालु, जय श्रीराम का हुआ जयघोष

लालगंज। लक्ष्मणपुर ब्लॉक क्षेत्र के हंडौर दुबान मे जय मां वीणावादिनी रामलीला समिति के तत्वाधान में आदर्श रामलीला सेवा समिति परसीपुर सिंधौर दूल्हेपुर व स्वर संगम रामलीला समिति बरहुआ भोजपुर के कलाकारों द्वारा संयुक्त रुप से रामलीला का मंचन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं का समागम उल्लासपूर्ण दिखा। रामलीला मंचन के तहत राम-सीता विवाह के प्रसंग को लेकर राजाजनक की सर्वविदित प्रतिज्ञा के तहत धनुष को उठा न पाने के साथ प्रभु श्रीराम के द्वारा धनुष उठाने के शौर्य को लेकर श्रद्धालु श्रीराम की जयघोष मे आनंदातिरेक हो उठे दिखे। 

सीता स्वयंवर मे मंचन के दौरान श्रीराम के द्वारा धनुष उठाये जाने के कौशल को लेकर दरबार मे अनेक ख्यातिप्राप्त अन्य बलशाली राजा महराजाओ का चकित हो जाना भी प्रभावी दिखा। लक्ष्मण व परशुराम के आध्यात्मिक संवाद व मंथरा कैकेयी संवाद को श्रद्धालुओं ने जमकर सराहा। इसके बाद राम-सीता के विवाह को लेकर मौजूद महिलाओं ने भी कलाकारो के साथ मांगलिक गीत गाकर पूरे पाण्डाल को श्रीराममय बना दिया।

 मंचन मे परशुराम के किरदार मे भारतलाल कनौजिया, लक्ष्मण के रूप मे अंकित तिवारी, जनक का वेश लिये माताफेर सिंह, मां भगवती का चरित्र चित्रण में सूरज दुबे तथा सुनैना राबेन्द्र दुबे, मंथरा राजकुमार दुबे एडवोकेट, कैकेयी राजेश कुमार खन्ने आदि की भूमिका को श्रद्धालुओं ने खूब सराहा ।

 इस मौके पर समाजसेवी संजय शुक्ल, अभय शुक्ल, पप्पू सरोज, जाकिर अली व्यापार मंडल अध्यक्ष सगरासुन्दरपुर, नीरज तिवारी, पिंकू तिवारी,मोहित, पप्पू सिंह, डॉ. दशाराम शुक्ल,शिवशंकर तिवारी, शिवसम्पत वर्मा, कृष्णकुमार दुबे, शेर बहादुर दुबे, रिंकू, रंजन कुमार, शीतला दुबे, रामगोपाल, रामललन दुबे, पंचू प्रजापति, राजेश दुबे, बादल सिंह, धीरज सरोज, अनिल सरोज, तीरथराज दुबे, शिवकुमार, कौशलेंद्र दुबे, राज, दीपू, चन्द्रभान, राम प्रताप, राममूर्ति रजक आदि रहे ।