बहराइच । उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय में 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव/नोडल अधिकारी लोक अदालत विराट शिरोमणि की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट परिसर स्थित मीटिंग हाल में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें लीड बैंक प्रबन्धक डॉ. जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव तथा जिले के बैंक शाखाओं के प्रबन्धक मौजूद रहे।
श्री शिरोमणि ने बैंक प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि अधिकाधिक संख्या में बैंक वसूली के मामलों को चिन्हित कर उनका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाय। श्री शिरोमणि ने निर्देश दिया कि सभी बैंक अधिकारी इस बात का प्रयास करें कि विगत लोक अदालत से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण हो। बैठक के दौरान मौजूद बैंक प्रबन्धकों से राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित के सुझाव भी आमंत्रित किये गये।