पीएम मोदी का महादेव एप से सीधा कनेक्शन-बघेल, आपके लोगों ने लेन देन किया, सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते इसलिए आरोप लगा रहे

रायपुर : छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर लगे आरोपों को लेकर सीएम बघेल ने केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने पीएम मोदी पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मुझसे सबसे ज्यादा डरी हुई है और इसी वजह से वे मुझपर आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये सीधी लड़ाई लड़ नहीं सकते है इसलिए ये दूसरे हथकंडे अपना रहे है। वो ईडी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। कल दो घोषणा पत्र जारी हुए। एक हिंदी में दिन को और दूसरा अंग्रेजी में शाम को जारी हुआ।

 वहीं उन्होंने कहा कि महादेव एप बंद करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है। क्यों महादेव एप बंद नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बिना जांच के ही आरोप लगा दिए। ऐसे कैसे कोई मेल कर सकता है। ये आपने ही छिपाया और आपने ही निकाला और आरोप बघेल पर लगा दिए। आप सोनी, सौरव चंद्राकर, रवि उप्पल को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे।

 महादेव बंद क्यों नहीं हो रहा इसका सीधा संबंध आपसे हैं। हवाला ऑपरेटर के थ्रू चुनाव लड़ना चाहते हैं के आरोपों को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी खुलेआम सब करती है। उन्हें कोई शर्म हया नहीं है। हिमंता बिसवा सरमा और अजित पवार पर भाजपा आरोप लगाती थी फिर जांच भी कराते हैं लेकिन जब वह आपकी पार्टी में आ जाते हैं तो सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं।

 भारतीय जनता पार्टी लड़ नहीं रही, जो बड़ी बड़ी संदूके आ रही है, प्लेन से उसकी जांच क्यों नहीं होनी चाहिए। जबकि साधारण आदमी की गाड़ी की जांच हो रही है। उन्होंने पिछले चुनाव के दिनों में एंबुलेंस से मिले पैसों को लेकर भी सवाल खड़े किए।