गांव में साफ सफाई को लेकर ग्रामीणों ने सफाईकर्मी पर सफाई न करने का लगाया आरोप, सफाईकर्मी मौके पर

महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत देवकलिया गांव निवासी जय करन , गोकरन, किशोरी लाल समेत कई अन्य गांव के लोगों द्वारा गांव में तैनात सफाई कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि सफाई कर्मचारी गांव में साफ सफाई करने ही नही आ रहा है। और वहीं किशोरी लाल ने बताया कि मेरे गांव के लड़के अपने हाथों से नालियों की साफ सफाई करते है। 

जिसके सम्बन्ध में जब ग्राम पंचायत में जाकर वहां पर देखा गया तो जंगल पुरवा गांव में बने पंचायत भवन में गुरुवार को रोस्टर में लगे लगभग सभी सफाई कर्मियों के द्वारा पंचायत भवन के परिसर में साफ सफाई की जा रही थी। और कुछ लोग गांव में बनी नालियों की साफ सफाई कर रहे थे। 

बताया जाता है कि यह रोस्टर संचारी रोग नियंत्रण हेतु चलाया जा रहा है । जिससे गांवों में गन्दगी न फैलने पाए , और ग्रामीणों को साफ सफाई की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराकर ग्रामीणों को बीमारियों से बचाया जा सकें। और इस दौरान वहां पर यह भी देखा गया कि पंचायत भवन परिसर में लगा हैंडपंप से गन्दा व पीला पानी निकलता है। जिससे यह पानी पीने योग्य नही है। और वहीं सफाई कर्मियों ने भी बताया कि हां इस हैंड पंप में गन्दा व दूषित पानी आ रहा है। जिसे सही कराए जाने की जरूरत है। 

तो वहीं पर मौजूद पंचायत सहायक उन्नति श्रीवास्तव ने भी बताया कि यह समस्या काफी समय से चल रही है। जिसकी मौखिक में शिकायत कई बार की गई है लेकिन अभी तक हैंडपंप सही नहीं हो पाया है। इस लिए अब सम्बन्धित उच्च अधिकारियों को लिखित में पत्र लिखकर हैंडपंप को शीघ्र ही सही कराए जाने की मांग करूगी। जिससे पंचायत भवन में कार्य कराने आने वाले सभी लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकें।