बच्चे लाल शास्त्री का जन्मदिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश किसान सभा द्वारा तमसा क्लब में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड बच्चे लाल शास्त्री का जन्मदिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने बच्चेलाल शास्त्री के जीवनवृत्त प्रकाश डाला गया।

 किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि बच्चेलाल शास्त्री सच्चे देशभक्त थे, उन्होंने पूरी जिन्दगी संघर्ष किया और कई बार जेल भी गए। आजादी की जंग में 16 अगस्त सन् 1942 को तरवां थाना फूंकने में अपने साथी तेजबहादुर सिंह के साथ कदम से कदम मिला कर रहे। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कामरेड बच्चेलाल शास्त्री का पूरा जीवन आदर्श पाठ हैं। उन्होंने सूचना जीवन क्षेत्र, समाज के विकास के लिए समर्पित कर दिया।

जियालाल व रामाज्ञा यादव ने कहा कि बच्चेलाल शास्त्री जैसा व्यक्तित्व समाज के लिए नजीर है। आज फिर देश काल अंग्रेजों के बीच फंस गया है। इसके अलावा अशोक श्याम प्रसाद, मंगलदेव, गुलाब मौर्य, खरपत्तू राजभर आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर डॉ. प्रेमनरायन मौर्य, त्रिभुवन प्रसाद, वसीर मास्टर, समेर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, योगेन्द्र सिंह, जितेन्द्र, हरिपांडे,आदि मौजूद रहे। संचालन सुरेन्द्र यादव ने किया।