पद्मश्री योगेश प्रवीन की मनाई गई जयंती

लखनऊ। लखनवी तहजीब और खासियतों को विश्व स्तर पर पहचान और सम्मान दिलाने वाले इतिहासकार पद्मश्री डॉ0 योगेश प्रवीन की 85वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर गोमती नगर स्थित उर्दू अकादमी प्रेक्षागृह में संगीतमय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में बीबीडी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन विराज सागर दास, जस्टिस राघवेन्द्र कुमार और संगीत साहित्य जगत के गणमान्य शख्सियतों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर साहित्यकारों और कलाकारों को डॉ0 योगेश प्रवीण सम्मान से विभूषित किया। 

मुख्य रूप से संगीत विदुषी प्रोफेसर कमला श्रीवास्तव,वरिष्ठ संगीतकार केवल कुमार, नृत्यांगना कुसुम वर्मा, शक्ति श्रीवास्तव, राशि,पद्मा गिडवानी, दिल्ली से आमंत्रित सुप्रसिद्ध गायिका एवं दूरदर्शन उद्घोषिका निर्मला कुमारी, एवं स्विट्जरलैंड निवासी निवेदिता कवियत्री आदि के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायिका डॉ0 जया श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में संगीत कार्यक्रम जानी मानी संस्था सुर ताल संगम के बेहतरीन और देश के नामचीन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

 संस्था की डायरेक्टर डॉ0 जया श्रीवास्तव ने मंच संचालन से आयोजन को चार चांद लगा दिए। विभिन्न प्रकार के गीत, गजल और नृत्य से सजी इस शाम में उपस्थित जनसमूह ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एडवोकेट के सरन, मनोज लाल और आलोक सरन आदि के सराहनीय प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए डॉ0 योगेश प्रवीण को श्रद्धांजलि समर्पित की।