सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन सत्यनिष्ठा की ली शपथ

सहारनपुर। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की सहारनपुर टीम की तरफ़ से सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन दिवस के अवसर पर एक होटल सभागार में सत्यानिष्ठा शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे राष्ट्रीयस्वम सेवक संघ के सहारनपुर विभाग प्रचारक श्री प्रवीर जी भाईसाहब जी ,महानगर प्रचारक श्री आशुतोष जी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री शीतल टंडन जी ने चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत की ।

सभी ने अपने सुंदर विचारों से सहारनपुर एसीएफआई टीम को ज्ञान की गंगा में डुबकी लगवाकर सभी को सराबोर कर दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष (राजनीतिक सेल)गौरव गाबा ने की।गौरव गाबा ने सहारनपुर टीम के सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित मेंबर्स को सच्चाई एवं ईमानदारी पर चलते हुए सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई । 

इस अवसर पर गौरव गाबा ने कहा कि सेंट्रल विजिलेंसकमीशन द्वारा 30 अक्तूबर से 5 नवंबर2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका विषय ’भ्रष्टाचार को न कहे राष्ट्र के लिए प्रतिबृद्ध रहे’पर केंद्रित है ।उन्होंने कहा कि जागरूकता सप्ताह प्रत्येक वर्ष उसके सप्ताह के दोरान मनाया जाता है जिसमे सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस आता है। 

नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक  जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए यह जागरूकता सप्ताह हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है और साथ ही सभी को दीपावली की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई । वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुशील सदाना जी ने भी भ्रष्टाचार को कैसे कम किया जा सकता है इसके बारे में अपने सुंदर विचार रखे तथा सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दी ।

इस अवसर में मुख्य रूप से एसीएफआई के ग्रेट लीडर्स अनमोल मल्होत्रा जी ,प्रिंस बतरा जी,गगन गुलाटी,सुरेंद्र गाबा,राघव मल्होत्रा,अभिषेक भाटिया,अनुज सूरी ,वरुण खन्ना ,कमल सेनी ,गुलशन वाधवा एवं एसीएफआई सहारनपुर महिला सेल से रश्मि टेरेंस, पूनम बाली आदि सभी ने अपने अपने विचार रखे।