स्कूली बच्चों को खादी महोत्सवक की जानकारी दी

       

सहारनपुर। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के निर्देश पर 2 अक्टूबर गाँधी जयंती से लेकर 31 अक्टूबर बल्लभ भाई पटेल जयंती तक के समयांतराल को खादी महोत्सव मनाने के निर्देश प्रत्येक जिले को दिए गए थे जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के निर्देशों के अनुपालन मंे आज पटेल नगर स्थित गुरु तेग बहादुर स्कूल मे नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक कशमीर सिंह एवं चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन की देख रेख मे सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार एवं डिप्टी चीफ मोहम्मद आलम द्वारा स्कूली बच्चो एवं वार्डनो को खादी महोत्सव के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए खादी, हटकरघा, हस्तशिल्प, ग्रामोद्योग, एक जिला एक उत्पाद और अन्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतू प्रेरित किया गया ।

उसके बाद छात्र छात्राओं को आग के प्रकार और अलग अलग प्रकार की आगो से बचने के तरीके समझाये गए इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर की आग से बचने का तरीका मोकड्रिल करके बताया गया आज सिखो के चैथे गुरु धन धन श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व होने की वजह से स्कूल के एक छात्र द्वारा उपस्थित वार्डन्स एवं छात्र छात्राओँ को श्री गुरु रामदास जी के जीवन परिचय से जुडी जानकारी विस्तार से दी ।

 संचालन उपप्रभागीय वार्डन एवं स्कूल सहायक प्रबँधक एम पी सिंह चावला एवं स्कूल वाइस प्रिंसिपल तरणजीत कौर द्वारा किया गया एवं स्कूल प्रिंसिपल इंदरपाल सिंह द्वारा बच्चों को आवश्यक जानकारी देने हेतू नागरिक सुरक्षा का आभार जताया इस मौके पर नागरिक सुरक्षा सहारनपुर के उप नियंत्रक कशमीर सिंह, सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार,डिप्टी चीफ मोहम्मद आलम, प्रभागीय वार्डन डा हंसराज, उप प्रभागीय वार्डन एम पी सिंह चावला, राकेश जैन अधिकांश आई सी ओ, अधिकांश पोस्ट वार्डन्स, सेक्टर वार्डन्स, रिजर्व वार्डन्स, फायर फाइटर्स, स्कूल टीचर्स, स्टॉफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।