सहारनपुर में पीईट परीक्षा की पहली पाली में 40.61 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 59.39 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। डीआईओएस योगराज सिंह ने बताया, पहले दिन की पहली पाली में 18192 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 10805 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। जबकि 7387 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है।
सहारनपुर में आज से दो दिनों यानी 28 से 29 अक्टूबर तक पीईटी परीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 मे आज काफी संख्या मे अभ्यर्थी परीक्षा देने के परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे। पीईटी परीक्षा मे 72768 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिनके लिए 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
प्रत्येक पाली में 18192 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। जिला प्रशासन ने परीक्षा को सकुशल और निष्पक्ष कराने के लिये आज कडी व्यवस्था की हुई थी। पीईटी परीक्षा दने आई हिमान्शी, शालू, सोनम, नीता ने बताया कि पेपर बहुत कठिन था। फिर उनको पेपर बहुत अच्छा हुआ।