चुटकी 240 - हास-परिहास : सप्ताह की प्रमुख ख़बरों पर व्यंग्यकार की चुटकी

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि “कांग्रेस में कुछ नेता राम-मंदिर ही नहीं, भगवान राम से भी नफ़रत करते हैं। विपक्ष मोदी से नफ़रत करते करते भारत से ही नफ़रत करने लगा।”

मोदी को जन ने चुना, जन के दिल  में राम।

नहीं सुहाते, मत चुनो, नफ़रत का क्या काम॥

ताइवान ने भारत के एक लाख युवा कर्मियों को नौकरी देने की पेशकश की। इससे पहले इजरायल भी इतने ही भारतीयों को निर्माण व नर्सिंग के क्षेत्र में नौकरी की पेशकश कर चुका है। श्रमिकों की मोबिलिटी को लेकर भारत का जापान, ऑस्ट्रेलिया और फ़्रांस सहित 13 देशों से भी समझौता हो चुका है। ।  

भारत की श्रमशक्ति का, है विदेश में मान।

धाक जमाता  जा रहा, चहुँदिश हिंदुस्तान॥    

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक चुनावी सभा में भगवान श्रीराम के वनवास की अवधि 13 वर्ष की बता दी।    

'बात करें प्रभ राम की, सदा रखें यह ध्यान।  

होमवर्क  पूरा  करें, फिर दें  आज  बयान॥

मुंबई में हुए पहले सेमीफ़ायनल मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराया। मैच में कोहली ने 50वाँ शतक बनाकर सचिन के 49 एक दिवसीय शतकों का, सचिन के विश्वकप में ही सर्वाधिक 732 रनों का व 7 सर्वाधिक 50+ रनों का रेकॉर्ड तोड़ा। शतक पूरा होते ही विराट ने स्टेडियम में बैठे अपने आदर्श सचिन को झुककर प्रणाम किया।

गढ़ते  जाते  कोहली, नए  नए  प्रतिमान।     

इन पर ख़ुद मोहित हुए, खेलों के भगवान॥

पीएम मोदी ने संकेत कर राहुल को मोबाइल पर ‘मेड इन मध्यप्रदेश’ लिखे जाने वाले बयान पर ‘मूर्खों का सरदार’ कहा।

माना राहुल ने कही, बचकानी सी बात।   

नादां है कृपया रखें, काबू में  जज़्बात॥ 

ओम वर्मा        

100, रामनगर एक्सटेंशन

देवास 455001(म.प्र.)

मोबा. 09302379199