अडाणी पावर के दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित, क्यू2एफवाई24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 848% बढ़कर 6,594 करोड़ रहा, रेवेन्यू 84% बढ़ा

मुंबई : अडाणी ग्रुप की अडाणी पावर लिमिटेड ने आज यानी गुरुवार (2 नवंबर) को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। क्यू2एफवाई24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना (ल्वल्) आधार पर 848% बढ़कर 6,594 करोड़ रुपए रहा। इसमें टैक्स क्रेडिट के रूप में 1,371 करोड़ रुपए का वन टाइम गेन यानी एकमुश्त लाभ शामिल है। 

कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 696 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। ऑपरेशंस से क्यू2 में कंपनी का रेवेन्यू 84.42% बढ़कर 12,990.58 करोड़ रुपए हो गया। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 7,043.77 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने कहा कि इसमें डोमेस्टिक कोल की कमी के कारण 1,125 करोड़ रुपए के वन-टाइम प्रायर पिरियड आइटम्स शामिल हैं। 

अडाणी पावर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 202% बढ़कर 4,336 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,438 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का ईबीआईटीडीए मार्जिन सितंबर तिमाही में 39.8% रहा, पिछले साल की समान तिमाही में यह 13.45% था। फर्म ने सितंबर तिमाही के लिए 1,945 करोड़ रुपए की अन्य इनकम भी दर्ज की, जिसमें कैरिंग कॉस्ट और लेट पेमेंट सरचार्ज के रूप में 1,656 करोड़ रुपए के वन-टाइम प्रायर पिरियड आइटम्स शामिल हैं।