वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर बयां किया वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का सफर

आईसीसी वल्र्ड कप 2023 में लगातार दो जीत के साथ दमदार आगाज करने वाले पाकिस्तान के लिए इसके बाद लगातार चार मैचों में हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद धूमिल हो गई थी। पाकिस्तान ने इसके बाद दो लगातार मैच जीते और इसके अलावा बाकी टूर्नामेंट के मैचों के कुछ ऐसे रिजल्ट आए, जिससे लगा कि पाकिस्तान किसी तरह सेमीफाइनल में पहुंच ही जाएगा।

 गुरुवार को न्यूजीलैंड ने जिस तरह से श्रीलंका को पटखनी दी है, उसके बाद तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता अब सिर्फ कांटों से भरा नजर आ रहा है। इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने दो ट्वीट से ही वल्र्ड कप 2023 में पाकिस्तान के सफर को बयां करने की कोशिश की है। सहवाग का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अगर कल श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर ली होती, तो पाकिस्तान को लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बस इंग्लैंड को हराना होता। वीरेंद्र सहवाग ने एक फोटो शेयर की, जिस पर लिखा हुआ है, ‘बाय-बाय पाकिस्तान’, इसको शेयर करते हुए सहवाग ने लिखा, ‘पाकिस्तान जिंदाभाग! घर वापसी के लिए आपकी यात्रा शुभ हो।’ एक अन्य ट्वीट में सहवाग ने लिखा कि पाकिस्तान की खास बात है कि जिस टीम को पाकिस्तान सपोर्ट करता है, वह टीम भी पाकिस्तान की तरह खेलने लगती है। माफ करना श्रीलंका।