IND vs ENG: धर्मशाला में ठंडे मौसम का आनंद उठा रहे राहुल द्रविड़ समेत भारतीय कोचिंग स्टाफ

शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया का अगला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड के खिलाफ है। हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय कोचिंग स्टाफ धर्मशाला में ट्रेकिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला लखनऊ में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि, अभी भारतीय टीम धर्मशाला में ही है और वहां के ठंडे मौसम का आनंद उठा रही है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने धर्मशाला में जीत हासिल की थी। इसके बाद जहां कोचिंग स्टाफ ने ट्रेकिंग का आनंद उठाया, वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने आराम किया। बीसीसीआई ने कोचिंग स्टाफ के ट्रेकिंग का वीडियो जारी किया। इसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और फील्डिंग कोच टी दिलीप नजर आ रहे हैं। 

कैप्शन में लिखा गया है- टीम के खिलाड़ियों के लिए एक छुट्टी का दिन, जबकि सहायक कर्मचारियों के लिए पहाड़ियों में बिताया गया एक अच्छा दिन। धर्मशाला में हमारा काम पूरा हुआ। आगे लखनऊ में होने वाले मैच के लिए कुछ सकारात्मक भावनाएं लेकर जा रहा हैं। वीडियो में भारतीय कोचिंग स्टाफ त्रिउंड ट्रेक का लुत्फ उठाया। हेड कोच राहुल द्रविड़ कहते हैं- यहां का नजारा बेहद शानदार है। पहाड़ों में चढ़ाई करना मुश्किल है। त्रिउंड ट्रेक काफी चुनौती भरा है। 

द्रविड़ कहते हैं- यहां के नजारे से प्यार हो गया है। हमारा दिन काफी शानदार रहा। हम अपने खिलाड़ियों को यहां नहीं ला सके, क्योंकि चढ़ाई के वक्त पत्थर पर पैर रखना खतरों से भरा हो सकता है। हालांकि, जब खिलाड़ी नहीं खेल रहे होंगे और उनको आराम होगा तो मैं चाहूंगा कि उन्हें यहां लाया जाए और वह यह महसूस करें। यहां काफी ऐसी जगहें हैं जिन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता है और जो प्राकृतिक खूबसूरती से भरे हुए हैं। यहां की विविधता देखने लायक है। 

हम चाहेंगे कि हमारा अगला जनरेशन इन जगहों को खोजे और वहां का भ्रमण करे। मैं चाहूंगा कि मेरे बच्चे ऐसी जगहों पर घूमें और लुत्फ उठाएं। वहीं, विक्रम राठौड़ कहते हैं- हमने मैकलोडगंज के ग्लू नाम के इलाके से ट्रेक की शुरुआत की थी। आखिरी का ट्रेक मतलब ट्रेकिंग का आखिरी आधा घंटा काफी चुनौती भरा है। लेकिन जैसे ही आप ऊपर आ जाते हैं, जो नजारा वो आपकी सारी थकान दूर कर देता है। 

विश्व कप 2023 की बात करें तो भारतीय टीम विजयरथ पर सवार है। उसने अभी तक अपने पांचों मैच जीते हैं और इस विश्व कप में अब तक अपने सभी मैच जीतने वाली एकमात्र टीम है। भारत फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष चार में शामिल इकलौती एशियाई टीम है।

 टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। उसके पांच मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं। भारत का नेट रन रेट +1.353 है। भारत का अगला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड के साथ 29 अक्तूबर को है। इसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और श्रीलंका से मैच खेलेगी।