CBSE 10th, 12th Datesheet 2024: 10वीं, 12वीं की एग्जाम डेट शीट जल्द जारी होगी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

CBSE 10th, 12th Datesheet 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) प्रतिवर्ष क्लास 10th एवं 12th की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करता है। सत्र 2024 के लिए भी सीबीएससी की ओर से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी 2024 से की जानी है। किस विषय का पेपर किस डेट में आयोजित करवाया जायेगा इसके लिए सीबीएसई की ओर से स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित होने का इंतजार है, जो जल्द ही खत्म हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा डेटशीट जल्द ही जारी की जा सकती है। डेटशीट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक टाइम टेबल जारी करने को लेकर आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है।

CBSE Date Sheet 2024: इन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट

सीबीएसई की ओर से डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यह वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in हैं। इन दोनों ही वेबसाइट पर जाकर आप टाइम टेबल डाउनलोड कर सकेंगे।

डेटशीट डाउनलोड करने के मुख्य बिंदु

टाइम टेबल जारी होने के बाद आपको दी गयी किसी भी वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर लिंक एक्टिवेट होगा, आपको जिस भी कक्षा की डेटशीट चाहिए उस लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब उस कक्षा का टाइम टेबल स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जायेगा।

इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे।

इस बार सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 34 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कुल 55 दिनों में करवाया जायेगा। परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू कर दी जाएंगी जो 10 अप्रैल 2024 तक जारी रहेंगी।