चैतन्य गौड़िय मठ के अध्यक्ष विष्णु महाराज वृंदावन आयेंगे - दिनेश शर्मा

मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि चैतन्य गौड़िय मठ के अध्यक्ष विष्णु महाराज 26 अक्टूबर को वृंदावन में राष्ट्रीय चिंतन शिविर में शामिल होंगे। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से ईदगाह मस्जिद को हटाने वाले केस के मुख्यवादी दिनेश शर्मा ने कहा कि चैतन्य गौडीय मठ के अध्यक्ष ने श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

विष्णु महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर पर मुस्लिम शासको द्वारा अवैध कब्जा किया गया था जो हटना चाहिए क्योंकि मुस्लिम राजाओं द्वारा भारत में कई मंदिरों पर कब्जा किया गया था। दिनेश शर्मा ने कहा कि अब मथुरा में सुनवाई होने वाली थी लेकिन अब इलाहाबाद उच्च न्यायालय सुनवाई करेंगे, मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट चला गया है मुस्लिम पक्ष चाहता है कि पुनः मथुरा में ही सुनवाई हो लेकिन हिंदू पक्ष चाहता है कि या तो इलाहाबाद में सुनवाई हो या दिल्ली में सुनवाई हो, मुस्लिम पक्ष की अपील पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 30 अक्टूबर को सुनवाई होगी जिसमें हिंदू पक्ष भी पहुंचेगा। 

सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा से कृष्ण जन्म से संबंधित सभी मामलों की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद न्यायालय के रजिस्ट्रार को फाइल सहित तलब कर लिया है। दिनेश शर्मा ने बताया कि वह श्री कृष्णा जन्मभूमि से मस्जिद को हटाने वाले केस 174 एवं श्री कृष्णा जन्मभूमि मन्दिर परिसर से मीना मस्जिद हटाने वाले केस 603 में मुख्यवादी है। हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि अब हिंदू जाग चुका है और हिंदू मंदिरों पर जो अवैध कब्जे हुए उन पर न्यायालय के सहयोग से कलम की ताकत से यह लड़ाई जीतेंगे। 

क्योंकि दूसरे पक्ष के पास कोई भी सबूत नहीं है उनके पास तो बिजली का बिल भी नहीं है। शुरू से ही अवैध कब्ज़ा करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर के पास में रेलवे की खाली जमीन पर मुस्लिम पक्ष ने कब्जा कर लिया था उसके बाद रेल विभाग ने उस जमीन को खाली कराया है।यह लोग अवैध कब्जा करते हैं और खाली करने पर सरकार को दोषी मानते हैं। दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि जहां भी अवैध कब्जा हो उस पर सख्त कार्रवाई करें।