सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती अर्चना द्विवेदी ने आज आज दिल्ली रोड स्थित एक पैलेस में आरंभ खुशियों काष् करवा चैथ एवं दीपावली शॉपिंग मेले का उद्घाटन संयुक्त रूप से रीबन काटकर किया।
इस अवसर पर श्रीमती कुसुम जैन एवं नेहा जैन द्वारा खासकर महिलाओं द्वारा अपने घरों एवं अपने लघु उद्योगों में जिन हैंडीक्राफ्ट की सजावटी वस्तुएं, कलाकृतियो एवं घर में काम आने वाली वस्तुएं जैसे चादरें, पर्दे तकिए, कढ़ाई की कलाकृतियां आदि को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया।
जिनमें जनपद के आसपास के शहरों एवं उत्तर प्रदेश के आस पड़ोस के राज्यों से भी बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों ने भाग लिया जैसे देहरादून की महिलाओं ने शॉल एवं धूप एवं अगरबत्ती आदि का स्टॉल लगाया, अंबाला की महिलाओं ने सूट का स्टाल लगाया, मुरादाबाद से वहां की मशहूर पीतल की नकाशियों की कलाकृतियों का स्टॉल लगाया गया, दिल्ली एवं मुंबई से महिलाओं के लिए नवीनतम आर्टिफिशियल ज्वेलरी, वुडन हैंडीक्राफ्टस, बेकरी के विभिन्न उत्पादों के स्टॉल, वुडन हैंडीक्राफ्ट्स के स्टॉल, इस्कॉन का स्टॉल एवं बड़ी संख्या में सहारनपुर की लघु उद्यमी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग सहारनपुर श्रीमती अंजू रानी, उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कौशल, लघु उद्योग भारती सहारनपुर के मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, जिला अध्यक्ष वरुण अग्रवाल,चेयरमैन देवेंद्र बंसल, जिला महामंत्री राजीव चांनना, संगठन महामंत्री शौर्य जैन, शैफ़ाली गुप्ता, अंजू बंसल आदि सहारनपुर के लघु उद्योग भारती के बड़ी संख्या में उद्यमी सदस्य अपने समस्त परिजनों एवं बच्चों के साथ मेले में आए और मेले का लुत्फ़ उठायाद्य सुबह से ही सहारनपुर वासियो की भीड़ मेले में उमड पड़ी जो देर रात्रि तक मेला खत्म होने तक जारी रही।