HAL Recruitment 2023: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एचएएल (Hindustan Aeronautics Limited, HAL) जॉब का शानदार मौका दे रहा है। HAL ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके तहत, चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर, इंजीनियर और डिप्टी मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। एचएएल ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, कुल 84 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
अब ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 30 नवंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इस बात का न भूलें कि अंतिम तिथि के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए समय रहते आवेदन कर दें। अभ्यर्थी एक और बात का ध्यान दें कि सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। इसलिए अप्लाई करने से पहले एक बार अच्छी तरह से इसकी जांच कर लें और फिर आवेदन करें।
HAL Recruitment 2023: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भर्ती वैकेंसी डिटेल्स
चीफ मैनेजर सिविल 01, सीनियर मैनेजर सिविल 01, डिप्टी मैनेजर 09, मैनेजर 05, डिप्टी मैनेजर 09, फाइनेंस ऑफिसर 06, डिप्टी मेनेजर एचआर 05, डिप्टी मैनेजर लीगल 04, डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग 05, सिक्योरिटी ऑफिसर 09, ऑफिसर ऑफिस लैंग्वेज 01
HAL Recruitment 2023: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भर्ती शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 500 रुपये देना होगा। पांच सौ रुपये के आवेदन शुल्क में 18% जीएसटी शामिल है। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।