क्या पीएम मोदी को भूलने की बीमारी है, शरद पवार पर पीएम मोदी के तंज पर संजय राउत का पलटवार

मुंबई : शरद पवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने तीखा हमला करते हुए कहा कि क्या पीएम भूलने की बीमारी से पीड़ित हैं। यूपीए सरकार में कृषि मंत्री रहे शरद पवार पर परोक्ष हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि जब भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सक्रिय रूप से किसानों को सशक्त बना रही थी, तो महाराष्ट्र में कुछ व्यक्ति प्रतिनिधित्व की आड़ में राजनीतिक गतिविधियों में लगे हुए थे। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए संजय राउत ने कहा, मोदी जी ने क्या किया? पवार साहब 10 साल तक कृषि मंत्री थे। वह सिर्फ कृषि मंत्री नहीं थेय वह एक विशेषज्ञ थे। वह कृषि क्रांति के लिए जाने जाते हैं। इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आप कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा चुनाव का सामना करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। शरद पवार ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है। 

पीएम केयर फंड बनाना कोई बड़ा काम नहीं है, शरद पवार ने लोगों की मदद की है और यह गैर सरकारी संगठन है। संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पीएम शरद पवार पर बोल रहे थे तो उन्हें मंच छोड़ देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि, देश के पीएम के रूप में यह आपको शोभा नहीं देता। 

कल तक आप शरद पवार की तारीफ कर रहे थे, आज आप उनकी कमियां गिना रहे हैं, क्या पीएम मोदी को भूलने की बीमारी है? जब मोदी जी गलत बोल रहे थे तो अजित पवार को मंच से चले जाना चाहिए था। संजय राउत ने कहा, पवार साहब... आज पीएम मोदी महाराष्ट्र आकर शरद पवार की आलोचना कर रहे हैं। कल वह बालासाहेब ठाकरे का भी अपमान करेंगे। मोदी और बीजेपी केवल लोगों का इस्तेमाल करना जानते हैं। उन्होंने अटल, आडवाणी का सम्मान नहीं किया। 

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में जब पीएम ने महाराष्ट्र का दौरा किया तो उन्होंने कुछ भी नहीं बोला क्योंकि उनका मकसद महाराष्ट्र आकर राज्य के नेता को बदनाम करना था। राउत ने कहा, मोदी महाराष्ट्र आए लेकिन किसानों की आत्महत्या पर नहीं बोले, मराठा आरक्षण के मुद्दे और मनोज जारांगे पाटिल के अनशन पर नहीं बोले क्योंकि उनका उद्देश्य राज्य के नेता को बदनाम करना था। मोदी भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं लेकिन सबसे बड़ा भ्रष्ट लोग शिंदे और अजित पवार उनके साथ मंच पर बैठे थे। अब अजित पवार की सारी शर्म खत्म हो गई है, इसीलिए मोदी ने शरद पवार के बारे में इतना कुछ बोला और वह मंच पर बैठे सुनते रहे।