नवरात्र अष्टमी पर पूजी गयीं माँ महागौरी, कन्या भोज का हुआ आयोजन

लालगंज, प्रतापगढ़। शारदीय नवरात्र में मां जगदम्बे आदिशक्ति की पूजा अर्चना को लेकर लालगंज इलाके को एक सौ अटठाईस जगहों पर पाण्डाल लगाये गये हैं। पाण्डालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा आराधना में भक्तों की भीड़ जुट रही है। रविवार को अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी का देवी भक्तों ने विधिविधान से पूजन अर्चन किया।

 कस्बा के हरिहरम मंदिर में स्थापित दुर्गा मंदिर के साथ ही इनहन भवानी धाम, गुम्मौर देवी, दुर्गन भवानी धाम, कालिका देवी, बाबा घुइसरनाथ धाम स्थित दुर्गा मंदिर के साथ ही कस्बा स्थित दुर्गा पाण्डालों एवं जलेशरगंज, धारूपुर, रानीगंज कैथौला, रामपुर बावली, सांगीपुर, रामनगर कोल, राहाटीकर, रेहुआ लालगंज, शाहबरी, सगरा सुन्दरपुर, बाबूगंज, लक्ष्मणपुर, लीलापुर, अजगरा, साहबगंज आदि जगहों पर सजे दुर्गा पाण्डालों में दुर्गाष्टमी पर मां महागौरी का श्रद्धालु पूजन अर्चन करते दिखे। वहीं मन्दिरों दुर्गा पाण्डालों के साथ ही घरों में देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उन्हें हलुआ पूड़ी खिलाकर मां देवी से श्रद्धालु सुख समृद्धि की कामना भी करते दिखे।