नवरात्रि गीत

मन मेरा माता का मंदिर भया,

ओ सारा जग लागे नया-नया!


देखो आया नवरात्रि त्योहार,

ओ छायेगा खुशियों का पारावार,

सजधज के तैयार है पांडाल,

दीप जलेंगे दिनरात होओओ,

मां की अर्चना करें,


नृत्य करेंगे मां के मंडप में,

जोत जलायें मां के दरबार,

खुशियां बिखरी पड़ेगी,

गरबा करेंगे मैया सारी रात,

मां की अर्चना करें,


मां तेरी मूरत संजी है तनमन,

और हो गया मन में उजाला,

माता तेरे बराबर कोई नहीं,

मन तेरे दरस को मतवाला,

मां की अर्चना करें,


मन मेरा माता का मंदिर भया,

ओ सारा जग लागे नया-नया,

ओओ माता भवानी, कल्याणी,

अंबे, जगदम्बे महारानी,

ओओ मां शारदा भवानी,


जग का उद्धार करो महारानी,

ओओओओ मां दुर्गा भवानी,

मन मेरा माता का मंदिर भया,

ओ सारा जग लागे नया-नया,

मां की अर्चना करें ।


- जयश्री वर्मा (सेनि.शिक्षिका)

इंदौर , मध्यप्रदेश