गेल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 56 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 56 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी ने कहा कि गैस पारेषण और विपणन कारोबार से हुई बंपर कमाई ने पेट्रोरसायन कारोबार में हुए घाटे की भरपाई करने में मदद की। गेल ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर 2023 में उसका एकल शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 54.4 प्रतिशत बढ़कर 2,404.89 करोड़ रुपए यानी 3.66 रुपए प्रति शेयर रहा।

यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,537.07 करोड़ रुपए यानी 2.34 रुपए प्रति शेयर था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में गेल की गैस पारेषण व्यवसाय से कर-पूर्व आय 82 प्रतिशत बढ़कर 1,290.65 करोड़ रुपए हो गई। वहीं प्राकृतिक गैस के विपणन से कर-पूर्व आय भी लगभग 400 प्रतिशत बढ़कर 1,784.58 करोड़ रुपए हो गई। 

हालांकि गेल इंडिया को समीक्षाधीन तिमाही में पेट्रोरसायन कारोबार में 160.61 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा। आलोच्य अवधि में कंपनी की परिचालन आय गिरकर 31,882.62 करोड़ रुपए रह गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 38,490.89 करोड़ रुपए थी।