शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 522 अंक टूटा

नयी दिल्ली : ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारी बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन लाल निशान पर बंद हुए। आज दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 523 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 160 अंक की गिरावट दर्ज की गई। 

व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 0.77 फीसदी फिसल गया, जबकि फ्रंटलाइन सूचकांकों में 0.8 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 522.82 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 64,049.06 अंक पर बंद हुआ। 

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 64,787.08 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 63,912.16 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी 159.60 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,122.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,347.30 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,074.15 तक आया।