31 अक्टूबर तक शत प्रतिशत ईकेवाईसी सुनिश्चित करायें कृषि विभाग: डीएम

बहराइच । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जनपद के शत प्रतिशत पात्र कृषकों को ईकेवाईसी से आच्छादित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग के जनपदीय अधिकारियों एवं कृषि विभाग के न्याय पंचायत स्तर पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों व बैंक प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ईकेवाईसी तथा एनपीसीआई कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में 01 लाख 40 हजार 320 किसानों का ईकेवाईसी, एनपीसीआई एवं लैण्ड सीडिंग का कार्य पेन्डिग था जिसमें से कुल ईकेवाईसी की संख्या 72 हजार 948 के सापेक्ष 31 हजार 718 ईकेवाईसी का कार्य सम्पादित कर लिया गया है। 

जिलाधिकारी ने न्याय पंचायतवार तथा कर्मचारीवार ईकेवाईसी की समीक्षा करते हुए कम प्रगति करने वाले कार्मिकों को बिलम्बतम 31 अक्टूबर का समय देते हुए शत प्रतिशत ईकेवाईसी कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में कठोर निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि 31 अक्टूबर के बाद कम प्रगति वाले कर्मचारियों के विरुद्ध निलम्बन तथा बर्खाश्तगी की कार्रवाई सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होनें ऐसे सभी कर्मचारी जिनका ईकेवाईसी 100 से अधिक लम्बित पाया गया है उनको कठोर चेतावनी निर्गत करने का निर्देश उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही को दिया।

 जिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर के बाद अर्थात 02 नवम्बर को पीएम किसान योजना में अच्छे कार्य करने वाले 20 कर्मचारियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर खराब प्रगति वाले 20 कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि, नोटिस, निलम्बन आदि की कार्रवाई की जायेगी। कृषि विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन खराब प्रगति वाले काार्मिको के ग्राम पंचायतों में जाकर शत प्रतिशत ईकेवाईसी कराने में अपेक्षित सहयोग देना सुनिश्चित करें। 

उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारियों को अपने-अपने उप सम्भागों में विशेष रूप से निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी को निर्देश दिया कि 31 अक्टूबर 2023 तक अपने-अपने विकास खण्डों का ईकेवाईसी, आधार सीडींग, एनपीसीआई, कराना सुनिश्चित करें अन्यथा आपको पूर्ण रूप से जिम्मेदार मानते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को जनपद के अन्य विकास खण्डों सहित विशेष रूप से पयागपुर, विशेश्वरगंज में पीएम किसान योजना का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने एलडीएम बहराइच को निर्देश दिया कि बैंकवार उपलब्ध कराये गये एनपीसीआई डाटा के सापेक्ष सभी बैकों के माध्यम से शत प्रतिशत उपलब्धी सुनिश्चित करें तथा बैंक शाखाओं में खोले गये खातों को आधार से 31 अक्टूबर तक लिंक कराने की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन बैंकवार मानीटरिंग करें। किसी भी दशा में किसी भी बैंक स्तर से कृषक हित के विरुद्ध की गयी लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा। बैठक के अन्त में उज्जवला योजना में लाभार्थियों के खातों में आधार लिंक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा डीएसओ, लीड बैंक प्रबन्धक व गैस एजेन्सियों के जिला प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये कि आधार लिंक कार्य की प्रतिदिन समीक्षा कर शत प्रतिशत लाभार्थियों का आधार फीडिंग सुनिश्चित कराये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ वर्मा, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदयशंकर सिंह, शिविर कुमार वर्मा, सुधीर कुमार सहित पीएनबी, एसबीआई, एस बैंक, आर्यावर्त बैंक, यूसीबी बैंक व अन्य जनपद स्तरीय बैकों के अधिकारी एवं कृषि विभाग के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।