साल 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार पर धोनी ने किया एक बड़ा खुलासा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। भारतीय टीम को विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 11 जुलाई 2019 को न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर फाइनल में एंट्री की थी। हालांकि, खिताबी मैच में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। यह मैच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भारत के लिए आखिरी मैच था, लेकिन धोनी के रन आउट होते ही टीम इंडिया की सभी उम्मीदें खत्म हो गई थी। इस बीच हाल ही में साल 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार पर महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत पूर्व भारतीय कोच संजय बांगड़ ने कहा था कि धोनी हार के बाद बच्चों की तरह रोने लगे थे। इसको लेकर धोनी ने हाल ही में जवाब देते हुए कहा कि जब आप करीबी गेम हार जाते हैं, तो इमोशनंस पर कंट्रोल रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मैं हर मैच के लिए अपना प्लान तैयार रखता हूं और मेरे लिए यह आखिरी गेम था, जो मैंने इंडिया के लिए खेला था। बता दें कि 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया था।

धोनी ने एक इवेंट के दौरान साथ ही कहा कि  मेरे घुटने का ऑपरेशन हो गया है अभी मैं रिहैब से गुजर रहा हूं। डॉक्टर ने मुझे कहा है कि आप नवंबर तक अच्छी तरह से ठीक हो जाएंगे। आपको पता है कि मैं इस बात पर ध्यान नहीं देता था कि लोग मुझे एक अच्छे क्रिकेटर के रूप में याद रखें। मैं हमेशा से बस ये चाहता था कि मुझे लोग एक अच्छे इंसान के रूप में याद रखे।

बता दें कि भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अगस्त 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया था। हालांकि, आईपीएल में वह सीएसके टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पिछले सीजन 2023 में उनकी कप्तीनी में सीएसके टीम ने पांचवीं बार खिताबी जीता था।