नयी दिल्ली : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में हरे निशान पर शुरुआत हुई। अच्छे वैश्विक संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। बीएसई सेंसेक्स 64300 और निफ्टी 19200 के लेवल के आसपास कारोबार करते दिखे। बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा रियल्टी, पीएसयू बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा।
निफ्टी में हिंडाल्को का शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा जबकि नतीजों के बाद यूपीएल के शेयरों में गिरावट दिख रही है। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ था। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 329 अंक ऊपर 64,112 पर बंद हुआ था।