सीएचसी में नवजात बालिकाओं का मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

अकबरपुर कानपुर देहात। "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं" योजनान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में नवजात कन्याओं का केक काटकर मनाया गया कन्या जन्मोत्सव। निदेशक, महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ के  निर्देशन में मंगलवार के दिन  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर कानपुर देहात में 08 नवजात बालिकाओं का केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। 

कार्यक्रम में कन्या के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु महिलाओं को फूल माला देकर सम्मानित किया, साथ ही बेबी किट देकर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आई0एच खान द्वारा महिलाओं व पुरूषों को बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव न करने, बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करने, बालिकाओं को बालकों के समकक्ष समझा जाना तथा कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया गया। 

प्रतिमा श्रीवास्तव महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं जैसे उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। विशाखा वर्मा जिला समन्वयक द्वारा आपातकालीन सेवायें 181,1090,112,1098,1076 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य केन्द्र के डा0 राजीव कुमार, स्टाफ नर्स, कर्मचारी एवं बालिकाओं के माता -पिता आदि उपस्थित रहे।