भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है। पिछले साल के अंत में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल होने वाले ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंत बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के मुताबिक पंत ने मंगलवार (15 अगस्त) को काफी देर तक क्रीज पर बल्लेबाजी की। वह जैसे ही बल्लेबाजी करने आए, वहां उपस्थित फैंस शोर मचाने लगे।
पंत ने दुर्घटना के बाद काफी समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में बिताया। इस दौरान उन्होंने पहले खुद को फिट किया और फिर विकेटकीपिंग-बल्लेबाजी का अभ्यास किया। अब वह पहली बार किसी तरह के मैच में उतरे। उन्होंने एक स्थानीय मैच में काफी देर तक बल्लेबाजी की और जमकर चौके-छक्के लगाए।
30 दिसंबर 2022 को पंत की कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उनके शरीर पर चोटें आई थीं। हाल ही में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग फिर से शुरू करने के बाद पंत की वापसी की तारीख अभी भी काफी दूर लग रही है। माना जा रहा है कि वह अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे।