सलमान खान ने 'प्रेम' बन इन फिल्मों के साथ फैंस के दिलों पर किया राज

सलमान खान बॉलीवुड के अल्टीमेट स्टार हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं। इनमें से कुछ ने तो बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया, लेकिन एक्टर को सबसे ज्यादा प्यार और पहचान प्रेम बनकर मिली। अब 26 अगस्त को एक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 35 सालों का सफर पूरा कर लिया है। 

सलमान खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ऐड के साथ की थी। फिर उन्होंने 1988 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' के साथ फिल्मी पारी शुरू की, लेकिन बॉलीवुड में पहचान उन्हें 1989 में आई 'मैंने प्यार किया' ने दिलाई। इस फिल्म में भी उन्होंने प्रेम का किरदार निभाया था।

आइकोनिक नाम प्रेम के रूप में सलमान खान ने हर बार मनोरंजन जगत में एक मिसाल कायम की है। दर्शकों ने सलमान खान को प्रेम के किरदार में हर बार स्क्रीन पर ताजगी बरकरार रखते हुए देखा है। अपनी डैशिंग और माचो इमेज के बावजूद सलमान ने प्रेम के रूप में प्रैक्टिकल और शांत कैरेक्टर को बेहद खूबसूरती के साथ निभाया है। सुपरस्टार ने अपने अब तक के पूरे करियर में प्रेम का आइकॉनिक किरदार कुल मिलाकर 15 बार निभाया है। आइए उन फिल्म पर एक नजर डालते हैं जब सलमान खान प्रेम बनकर आए और लोगों के दिलों पर छा गए...

मैंने प्यार किया

साल 1989 में सलमान खान 'मैंने प्यार किया' में प्रेम चौधरी के रूप में नजर आए थे। प्रेम के रूप में शांत, दयालु और आकर्षक सलमान वास्तव में प्यार में पड़ने लायक थे।

हम आपके हैं कौन

इस फिल्म में सुपरस्टार एक फैमिली पर्सन, एक अच्छे दोस्त और प्रेमी प्रेम नाथ के किरदार में नजर आए थे।

अंदाज अपना अपना

इस फिल्म में प्रेम भोपाली के रूप में सबसे मजेदार सलमान खान ने अपनी अद्भुत कॉमिक टाइमिंग से सभी को खूब हंसाया था।

जुड़वा

प्रेम के पूरी तरह से लोकप्रिय होने के साथ दोहरी भूमिकाएं निभाते हुए सलमान खान ने वास्तव में एक यादगार किरदार निभाया।

दीवाना मस्ताना

सलमान खान ने इस कॉमेडी फिल्म में प्रेम कुमार के रूप में अपनी खास भूमिका निभाई और सभी को हैरान कर दिया।

बीवी नंबर 1

प्रेम मेहरा के रूप में अपने कॉमेडी अवतार को बखूबी से निभाते हुए सलमान खान ने दिल जीतने वाली परफॉर्मेंस दी थी। 

सिर्फ तुम

इस प्रेम कहानी में प्रेम के रूप में एक छोटी सी भूमिका निभाते हुए सलमान ने अपनी एक महत्वपूर्ण छाप छोड़ी।

हम साथ-साथ हैं

प्रेम चतुवेर्दी के रूप में सलमान खान आदर्श बेटा बने नजर आए थे। सलमान खान ने सबसे शांत और फेवरेट बेटा होने का एक फैमिली गोल दिया।

चल मेरे भाई

एक प्यारे भाई के रूप में प्रेम ओबेरॉय ने सभी को भाईचारे की सीख दी। संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया गया।

कहीं प्यार ना हो जाये

प्रेम कपूर के रूप में, सलमान खान फिल्म में बेहद मजेदार किरदार और एक सच्चे प्रेमी के रूप में नजर आए। जहां प्रेम का एक अलग पक्ष दिखा।

नो एंट्री

एक परफेक्ट हस्बैंड मटेरिअल, सलमान अपने जबरदस्त स्वैग और स्टाइल के साथ पीढ़ी को साथ लेकर चलने वाले प्रेम खन्ना के रूप में नजर आए।

पार्टनर

लव गुरु प्रेम को कोई कैसे भूल सकता है। भास्कर के प्रेम भाई के रूप में सलमान ने वास्तव में स्क्रीन पर एक बहुत ही हॉट और स्टाइलिश उपस्थिति दर्ज की।

मैरीगोल्ड

प्रेम के रूप में सलमान खान की पॉपुलैरिटी तब साफ हो गई जब वो इस हॉलीवुड फिल्म में एक बार फिर प्रेम के किरदार में दिखाई दिए।

रेडी

प्रेम कपूर के रूप में सलमान ने एक बेहद ही मजेदार किरदार निभाया और अपने स्वैग से लोगों के दिलों पर राज किया।

प्रेम रतन धन पायो

एक बाह फिर डबल रोल के साथ प्रेम दिलवाले के रूप में सलमान खान फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आए।