भाई बहन का रिश्ता

मेरी बहन की तर्कपूर्ण बातें

मुझे हैरान कर रही थी,

कि इतनी समझ आ गई है उसमें

उनके तर्क मुझे परेशान कर रही थी,

मेरी पत्नी ने मेरी बहन को

फोन कर पूछा कि रक्षाबंधन को आओगी,

उसने कहा कि क्यों खर्चा करवाओगी,

क्या भाई बहन का रिश्ता

किसी धागे या बंधन की मोहताज है?

जन्म से लेकर भाई से प्यार

बरकरार आज है,

क्या धागा नहीं बांधूंगी तो

भाई मेरी रक्षा नहीं करेगा?

करेगा रक्षा,

 क्योंकि वो मेरा भाई है,

मुसीबत में जब वह हर बहन की

सुरक्षा के लिए आ जाता है,

हर परिस्थिति से टकरा जाता है,

तो मैं तो उसकी बहन हूं,

उसका हर दिन बहन के लिए होता है,

मेरी आंसू गिरने से पहले वो रोता है,

उसके और मेरे लिए

किसी स्वार्थ खातिर बनाये नियमों की

कोई जरूरत नहीं,

बहन के लिए भाई जैसा कोई सूरत नहीं,

मैं तो हर पल भैया के दिल में हूं,

और भैया हमेशा मेरे साथ है

चाहे मैं कहीं भी रहूं।

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ छग