दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, 8 से 10 सितंबर को स्कूलों-कॉलेज में होगी छुट्टी

Delhi School Closed: दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। देश की राजधानी में 8 से 10 सितंबर, 2023 के बीच स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। अगले महीने यह तीन दिन के अवकाश को मंजूरी इसलिए दी गई है, क्योंकि इस अवधि में दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। इस समिट में दुनिया भर के दिग्गज नेता सहित अन्य हस्तियां दिल्ली में जुटेंगे। 

ऐसे में इन सभी नेताओं और प्रतिनधियों की सुरक्षा के लिए सख्त इंतजाम किए जाएंगे। ट्रैफिक का रुट भी बदला गया है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी अनुमति भी दे दी है। ये एलान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिशनर की सिफारिश पर किया है। बता दें कि स्कूल-कॉलेज ही नहीं बल्कि दिल्ली में बैंक और बाजार भी बंद करने का एलान किया गया है। इसके अलावा, इन तारीखों पर  एमसीडी कार्यालयों और सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। 

जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान के स्टेट ऑफ आर्ट कंवेंशन कॉप्लेक्स में होगा। यह समिट 9 और 10 सितंबर को होने जा रहा है। इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया भर के तमाम नेता G20 समिट में भाग लेने वाले हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के संबंध में व्हाइट हाउस की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है। बता दें कि हर साल होने वाले शिखर सम्मेलन का स्थान बदलता रहता है। इस बार इस समिट की मेजबानी भारत को मिली है।