शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट,सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 65,240 पर बंद

मुंबई : शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (3 अगस्त) को गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 65,240 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 144 अंक की गिरावट रही। ये 19,381 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और सिर्फ 6 में तेजी देखने को मिली। ये लगातार तीसरा दिन है जब शेयर बाजार में गिरावट देखने का मिली है। 

कल यानी बुधवार को भी सेंसेक्स 676 और निफ्टी 207 अंक टूटा था। मंगलवार (1 अगस्त) को भी सेंसेक्स 68 अंक गिरकर 66,459 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 20 अंक की गिरावट रही थी। ये 19,733 के स्तर पर बंद हुआ था। अडाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी ने 5,000 करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू पर सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण कर लिया है। सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 56.74% हिस्सा खरीद को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। सांघी इंडस्ट्रीज के 26ः इक्विटी के लिए ओपन ऑफर आएगा। 

ये ओपन ऑफर 114.22 रुपए प्रति शेयर पर लाया जाएगा। नॉन बैंकिग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज से ओपन हो रहा है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी प्च्व् के जरिए कंपनी 1025 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 3 से 7 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 14 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।