IND vs PAK Super 4: पाक के खिलाफ महामुकाबले से पहले बोले रोहन गावस्कर

भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान के लिए एशिया कप 2022 के पहले दो मुकाबले अब तक सही नहीं रहे हैं। पिछले तीन इंटरनेशनल मैचों में आवेश काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने पिछले वनडे में तीन विकेट तो जरूर लिए थे, लेकिन 66 रन भी लुटा दिए थे। आवेश ने इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ केवल दो ओवर में 19 रन देकर एक विकेट चटकाए थे। भारतीय तेज गेंदबाज ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ पिछले मुकाबले में 4 ओवर में 53 रन लुटाए थे। आवेश के इस प्रदर्शन के बाद अब उनका पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले सुपर 4 में मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना तय लग रहा है। 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोहन गावस्कर का मानना है कि मौजूदा समय में आवेश का भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं बनती है। उनका मानना ​​है कि आवेश को अगर टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह बनानी है तो फिर उन्हें अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है।

गावस्कर ने SPORTS18 पर 'स्पोर्ट्स ओवर द टॉप' शो में कहा, " मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप टीम के लिए उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा, इसमें कोई शक नहीं है। मैं इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं कि आवेश ने अब तक क्या किया है, क्योंकि मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं के दिमाग में और ज्यादातर लोगों के दिमाग में यह चल रहा है कि इस समय भारत की फर्स्ट प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते हैं।" जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल होने के बाद अर्शदीप सिंह और आवेश खान को भुवनेश्वर कुमार के जोड़ीदार के रूप में भारतीय टीम में चुना गया था। भुवी को छोड़कर, हालांकि, कोई भी पेसर अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं हुआ है।