गोष्ठी में किसानों को बताया आधुनिक खेती से उत्पादन बढ़ाने का तरीका

कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का जरिया है केला,पपीता एवं औषधीय पौधों की खेती : देवचन्द आजाद 

गाजीपुर: मनिहारी विकास खण्ड क्षेत्र के रामपुर जीवन गांव में  हरित क्रांति प्रशिक्षण संस्थान के बैनर तले बृहस्पतिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे किसानों को पपीता एवं केला की उन्तशील पौधा लगाने का प्रशिक्षण दिया गया।और किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार कर लाभ लेने के गुण बताए गए। गोष्ठी का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व उद्यान निदेशक देवचन्द्र आजाद ने किया। जिसमें किसानों को खेती के गुर बताने के साथ ही कम लागत में ज्यादा से ज्यादा उत्पादन कैसे लिया जाए इस पर चर्चा की गई।

देवचन्द आजाद ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का जरिया है केला,पपीता एवं औषधीय पौधों की खेती। उन्होंने ने कहा कि संतुलित खाद, उचित मात्रा में पानी और सही बीज का चयन उत्तम खेती के मूल मंत्र हैं। सही मात्रा में ही रासायनिक खाद का प्रयोग किसानों को करना चाहिए। जरूरत से ज्यादा रासायनिक खाद खेतों में डालने का नतीजा है कि उत्पादन कम होने लगा है। 

खेतों की उर्वरक शक्ति क्षीण होने लगी है। उन्होंने कहा कि किसान ज्यादा उत्पादन के लिए मिट्टी जांच अवश्य कराएं, ताकि अधिक उपज प्राप्त की जा सके।विशेषज्ञों की ओर से बताए मात्रा में ही रासायनिक खाद का प्रयोग करें। उन्होंने कहा की पपीता, केला,लगाकर किसान कम लागत मे ज्यादा मुनाफा कमा सकता है। इस अवसर पर ब्रिकम चन्द्र, रमेश यादव, दिलीप कुमार,पारस राम,संजय,बल्ली राजभर,साहब कन्नौजिया, जितेन्द्र कुमार,सूरज,सोनू राजभर,, राजेश, आदि उपस्थित रहे अध्यक्षता ग्राम प्रधान बिक्रम चन्द्र एवं संचालन विनोद कुमार ने किया।