श्री गणेश पूजा शोभायात्रा एवं विसर्जन संपन्न

बलरामपुर : उतरौला नगर में दस दिनों चल रहे श्री गणेश पूजा उत्सव एवं पूजा अर्चना के बाद आज पूरेेे नगर में शोभायात्रा निकालकर विसर्जन किया गया। नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पिपरा घाट स्थित घाट पर अपनेे आराध्य विघ्न विनाशक गणपति जी का पूजा अर्चना करके पूरे विधि विधान के बाद विसर्जित किया गया। पूरे जुलूस में युवा डीजेेेे- बाजे के साथ थिरकते नजर आये वही लोग "गणपति बप्पा मोरयाा अगले बरस तू जल्दी आ" के नारों से पूरा नगर गुंजायमान था। 

नगर के विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें शोभा यात्रा में सम्मिलित लोग एवं श्रद्धालुओं ने भंडारेे का प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा के साथ नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष अनूपचंद गुप्ता, जिला संयोजक देवानंद गुप्ता, मनोज कसेरा, अमित कुमार, आलोक कुमार एडवोकेट, रूपेश गुप्ता, फ़रेंद्र गुप्ता, राजकुमार कौशल, सभासद प्रतिनिधि, रोहित राज, दीपक चौधरी, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, राम प्रकाश गुप्ता, सरंजीत सैनी, नानमून कश्यप, धर्मपाल आदि नगर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।  

वही प्रशासन की तरफ से शोभा यात्रा की सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए गए थे जिसमें उपजिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा, क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज गुरसेन सिंह के साथ पुलिस एव पीएससी के जवान मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा ने बतायाा कि पिपरा घाट पर मूर्ति विसर्जन केे लिए प्रकाश एवं नाव की व्यवस्था कराई गई जिससे श्रद्धालुओंं को मूर्ति विसर्जन में बाधा ना आने पाये शाम तक विसर्जन सकुशल संपन्न हुआ।