तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि शुक्रवार के कारोबारी सेशन में बाजार में उठापटक जारी रहा, पर बंद होने समय बाजार में मजबूती बनी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 105 अंक चढ़कर 59,793.14 अंक और निफ्टी 35 अंक बढ़कर 17,833.35 के स्तर पर क्लोज हुआ। IT, बैकिंग, मेटल शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार को सहारा मिला। वहीं, वित्तीय सेवाओं, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों के शेयरों के कारण बाजार पर दबाव बनता दिखा।