सेवा सप्ताह के तहत सेवा भारती चित्रकूट द्वारा जनपद में किया जाएगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा घोषित सेवा सप्ताह के तहत किया जाएगा जनपद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

चित्रकूट..राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा घोषित सेवा सप्ताह के तहत  सेवा भारती चित्रकूट  द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण  सेवा बस्तियों में लगाए जाएंगे इसके लिए जिला सेवा भारती के राज किशोर शिवहरे सहमंत्री ,शंकर प्रसाद यादव प्रचार प्रमुख एवं सचिंद्र उपाध्याय स्वास्थ्य आयाम प्रमुख ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ . भूपेश द्विवेदी से मिलकर सेवा भारती द्वारा होने वाले स्वास्थ्य शिविर के बारे में चर्चा की.. चर्चा उपरांत यह तय हुआ कि जिला चिकित्सालय के सहयोग से सेवा बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए लाभ पहुंचाया जाए.. जिसका कार्यक्रम दिनांक 15.9.2022 दिन बृहस्पतिवार को सेवा बस्ती खटकाना शंकर बाजार करबी , 18.9.2022 दिन रविवार को एसडीएम कॉलोनी कर्वी  एवं 22.9.2022 दिन बृहस्पतिवार को रानीपुरभट्ट चित्रकूट में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया.. सेवा भारती के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा निर्धारित स्थलों पर घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं शिविर का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने का काम करेंगे.अबला, बाल, वृद्ध, रोगी को मिले सहारा हम सबका निर्बल निरीह और निर्धन को हो न कहीं कोई खटका जो सेवा को धर्म मानता वह ईश्वर का प्यारा है दीन दुखी की सेवा करना निश्चित कर्म हमारा |