सीओ सगड़ी और कोतवाल ने बच्चा चोरी की घटना पर चलाया जागरूकता अभियान

सगड़ी - आज़मगढ़ : सगड़ी तहसील से तीन बेटियों के लापता होने और बच्चों के चोरी कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के बीच पुलिस ने जनता को जागरूक करना शुरू कर दिया है। गांव में संवाद स्थापित कर लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी जा रही है।  जीयनपुर कोतवाली के बड़ागांव और अंजानशहीद में रविवार को जनसंवाद स्थापित कर पुलिस क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल वर्मा और कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडे ने संयुक्त रूप से कहा कि बच्चा चोरी की शिकायत प्रायः झूठी साबित हो रही। सोशल मीडिया पर बच्चा चोर किडनी निकालने उसे बेचने की अफवाह भरी चर्चा से लोग सशंकित और भ्रमित हैं। 

सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज भेजने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। यदि गली मोहल्लों में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। किसी भी व्यक्ति को मारने पीटने की जरूरत नहीं है अन्यथा उल्टे ही मुकदमा झेलना पड़ेगा। जन संवाद कार्यक्रम में यशवंत सिंह उर्फ सोनू सिंह प्रधान प्रतिनिधि बड़ागांव, इंद्रासन सिंह,कामता प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, विजय कुमार, पप्पू प्रजापति, घनश्याम पांडे,नेमचंद पूर्व प्रधान योगेंद्र नाथ सिंह मौजूद रहे।