पायरेसी का शिकार बनी ब्रह्मास्त्र, फिल्म एचडी क्वालिटी में इस साइट पर हुई रिलीज

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र आखिरकार परदे पर आ ही गयी। 5 साल के लम्बे इंतजार के बाद फाइनली अब ये फिल्म दर्शकों के सामने हैं। वही फिल्म को लेकर अभी मिक्स्ड रिएक्शन सामने आ रही हैं। जहां कुछ लोग मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वही कुछ लोग मूवी की आलोचना करते हुए भी दिख रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच एक चीज जिसको लेकर फिल्म के डायरेक्टर-प्रोडूसर से लेकर सभी डरे हुए थे। अब वो डर आखिर सामने आ ही गयी। 

जी हां हम यहां बात कर रहे हैं मूवी के लीक होने की,और अब खबर आ रही हैं की मूवी फुल एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन हुई लीक हो गयी हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले ही फिल्म के मेकर्स ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपील दायर की थी जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 18 ऐसी साइट्स पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था, जो पायरेसी और फिल्म लीक करने में शामिल रह चुकी हैं। बावजूद इसके तमाम कोशिशों के बाद भी ब्रह्मास्त्र ऑनलाइन लीक हो गई, वो भी एचडी क्वालिटी में। 

फिल्म टॉरेंट साइट्स पर धड़ल्ले से डाउनलोड की जा रही है। ब्रह्मास्त्र ऑनलाइन लीक होने के बाद इसे टेलीग्राम से भी डाउनलोड करके देख रहे हैं।तमिलरॉकर्स ने फिल्म को एचडी क्वालिटी में लीक कर दिया है।वही फिल्म मेकर्स के लिए चिंता की बात ये हैं की इसका एचडी क्वालिटी में रिलीज होना।अगर फिल्म का प्रिंट खराब भी होता तो मेकर्स एक बार को जरूर सोचते कि लोग अच्छी क्वालिटी देखने के लिए सिनेमा हॉल आ सकते हैं। पर अच्छी गुणवत्ता में इसका लीक होना कही न कही डायरेक्टर-प्रोडूसर के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बन सकता हैं। 

लेकिन इन सब से हटके फिल्म के शुरूआती रुझान काफी अच्छे आ रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त हुई थी। लोगों का ये भी मानना हैं की बॉलीवुड में काफी समय बाद कुछ अलग और कुछ हटके देखने  को मिलने वाला हैं। जिसको लेकर लोगों की उत्सुख्ता कही और ज्यादा बढ़ गयी हैं।और पांच साल तक मूवी के इतने चर्चे सुनना,इतने कंट्रोवर्सी सुनना ये सारी चीजे भी कही न कही लोगों की एक्सकिटमेंट को और भी ज्यादा नेक्स्ट लेवल पर ले जा रही हैं।