पीएचडी प्रवेश परीक्षा के जारी हुए एडमिट कार्ड

लखनऊ विश्वविद्यालय में 6 और 7 सितंबर को होगी परीक्षा

लखनऊ। एलयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पहली बार स्नातक की तर्ज पर एडमिट कार्ड पर भी बार कोड लगाया गया है। इसे स्कैन करके अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंच सकेंगे। एलयू यानी लखनऊ विश्वविद्यालय में होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा के एडमिड कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 6 और 7 सितंबर को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021-22 के एडमिट वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 6500 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवदेन किया है। 

2 दिन और 2 शिफ्ट में होने वाली 37 विषयों के इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में सेंटर बनाएं गए हैं। एलयू के प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया, पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2021-22 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने लॉग इन और पासवर्ड के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। पुराने परिसर में जेके ब्लाक और डा. केके सक्सेना (न्यू कामर्स) ब्लॉक में अभ्यर्थियों का केंद्र आवंटित किया गया है। इसकी डिटेल जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने से पहले स्टूडेंट डिटेल इंस्ट्रक्शन को पढ़ कर ही जाएं।