साधन सहकारी समिति बेहमा बन्द हो जाने से किसानों को हो रही समस्याएं, किसानों ने समिति खुलने की कि मांग

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की विकास खण्ड पहला क्षेत्र के अंतर्गत बेहमा बाजार के पास साधन सहकारी समिति केन्द्र बना हुआ है। जो काफी दिनों से बन्द पड़ा है। जिसके संबंध में क्षेत्रीय किसानों से बात की गई तो कई किसानों ने बताया यह साधना सहकारी समिति बेहमा लगभग 20 वर्षो से बन्द पड़ा है । और कमरों में ताला लटक रहे है। और क्षेत्रीय किसान कमल सोनी ने मीडिया को बताया कि यह सेंटर करीब दस 15 वर्षों से ऐसे ही बन्द पड़ा है। 

और इसे देखने वाला कोई नजर नही आ रहा है। वहीं पर मौजूद रिंकू सिंह ने बताया कि यदि यह सेंटर पुनः खुलने लगे तो किसानों की समस्या हल हो जाये । जैसे कि किसानों को खाद ,बीज लेने के लिए प्राइवेट दुकानों पर जाकर खरीदना पड़ रहा है। उससे किसानों को निजात मिल जाये और किसानों की जेबों से अनावश्यक जाने वाली धनराशि भी बच जाये।