महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का हुआ निधन, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच निलंबित

इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच नलंबित कर दिया गया है। यह मैच किंगस्टन ओवल के मैदान पर खेला जाना था। पहले बारिश की वजह से इस मैच में कोई गेंद नहीं फेंकी गई। इसके बाद महारानी का निधन हो गया और खेल से जुड़े सभी आयोजन निलंबित कर दिए गए। इसमें रेचल फ्लिंट ट्रॉफी के मैच भी शामिल हैं। इसके अलावा इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच भी आज के दिन नहीं होंगे।

गुरुवार शाम साढ़े छह बजे महारानी के निधन को घोषणा हुई। उन्होंने 96 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की कि शुक्रवार को कोई क्रिकेट मैच नहीं होगा। ईसीबी ने एक बयान में कहा, "महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद, द ओवल में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीमों के बीच शुक्रवार का खेल और रेचल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी के सभी निर्धारित मैच नहीं होंगे।" "शुक्रवार के बाद का शेड्यूल आने वाले समय में बताया जाएगा।"

ईसीबी आगे के शेड्यूल को लेकर सरकार और अन्य खेलों के बोर्ड के साथ बातचीत कर रहा है। इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि जिन दर्शकों ने मैच का टिकट कराया है। उन्हें पूरा पैसा लौटाया जाएगा। इस मैच में पहले दिन बारिश की वजह से कोई खेल नहीं हो सका था। इसके बाद शाम पांच बजे के करीब स्टंप्स का एलान कर दिया गया, क्योंकि महारानी के निधन की अटकलें लगाई जा चुकी थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान आखिरी टेस्ट मैच को रद्द करने या दूसरे दिन का खेल शनिवार से शुरू करने के विचार पर चर्चा हुई। अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड हर स्थिति पर राजी है। सीरीज पूरी करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम को कुछ दिन और इंग्लैंड में रुकना होगा और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार है। 

ईसीबी के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्प्सन ने कहा "मुझे रानी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे खेल की बड़ी समर्थक थीं और हमेशा अपने पति की खेल के प्रति दीवानगी के बारे में बताया करती थीं। देश के प्रति उनके समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनकी सेवा और उनके असाधारण शासनकाल में उनकी निस्वार्थता के लिए, हम उनके कर्जदार हैं। इस कर्ज के कभी चुकाया नहीं जा सकता।"

1952 में किंग जॉर्ज VI का निधन हुआ था। इस समय इंग्लैंड की टीम भारत में टेस्ट मैच खेल रही थी। इस मुकाबले के दूसरे दिन खेल नहीं हुआ था और चौथे दिन भारत ने मैच जीत लिया था। यह पहला मौका था, जब भारत ने इंग्लैंड से कोई टेस्ट मैच जीता था।