शेयर बाजार हुआ लाल, सेंसेक्स और निफ्टी आया नीचे

नई दिल्ली : बाजार शुरुआती बढ़त गंवाकर अब लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 290 अंक नीचे 60056 के स्तर पर और निफ्टी 82 अंक गिरकर 17921 पर है। निफ्टी टॉप गेनर में मारुति, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और अडानी पोर्टस हैं तो लूजर में हथ्न्डाल्को, सिप्ला, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा।

शेयर बाजार में आज रौनक फिर से लौट आई है। बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 107 अंकों के फायदे के साथ 60454 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई।

बता दें अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो पाई। डाऊ जोन्स मंगलवार को 1276 अंक से अधिक अंकों का गोता लगाकर 31104 के स्तर पर बंद हुआ था, जबिक बुधवार को महज 30 अंकों की बढ़त के साथ 31135 के स्तर पर बंद हुआ।वहीं, S&P 500 भी 4.32 फीसद या 177 अंक लुढ़का था और नैस्डैक कंपोजिट भी 5% से अधिक टूटा था। इसके सापेक्ष बुधवार को एसएंडपी महज 13.32 अंक और नैस्डैक कंपोजिट 0.74 फीसद ही चढ़ पाने में कामयाब हुआ।