धूमधाम से मनाया गया शिक्षक महापर्व

गोण्डा । शिक्षक दिवस के महापर्व कार्यक्रम का आयोजन शहीदे आजम सरदार भगतसिंह टामसन इण्टर कालेज गोण्डा में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य राजकरन वर्मा ने कहा कि शिक्षक छात्रों का मार्ग दर्शक होता है. यह कार्य असाधारण एवं महान होता है. वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश विमल ने कहा राष्ट्र निर्माण ही शिक्षकों ध्येय होता है.

 सर्वपल्ली राधाकृष्णन नेमद्रास,कोलकाता,वनारस विश्वविद्यालय में शैक्षणिक योगदान दिया. सोवियत संघ के राजदूत के बाद देश के पहले उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति बने.वेदांत, अद्वैत दर्शन के पक्ष में हमेशा रहे. कार्यक्रम को राजेन्द्र प्रसाद, अनिल कुमार, डॉ0 श्री चन्द्र, शंभू शरण शुक्ल, विवेक श्रीवास्तव ने गीत व वक्तव्य के माध्यम से संबोधित किया.छात्रों ने भी गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं एचडी एफ सी का स्टाफ भी विद्यालय में केक काटकर शिक्षकों को बधाई दिया. 

 कार्यक्रम में शैलेन्द्र मिश्र, भवानी शंकर मिश्र, दीपक तिवारी,लाल चंद चौधरी, विनोद शुक्ल, विवेक सिंह ,लोक राज सोनी, राजीव मिश्र, राधेश्याम, राहुल यादव,पवन कुमार , शिवप्रसाद, रवीन्द्र भारती,हिमांशु पाठक, जगत नारायण,मोहिब अंसारी, बलराम, मोनिका पांडेय, राजकुमार, ओमप्रकाश, विनय चतुर्वेदी एवं सहकर्मी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रधानाचार्य ने उपहार भेंट कर सम्मानित किया.दिलीप झा ने कुशल संचालन किया.