ट्विन टावर

ट्विन टावर तो गिरा दिया ऐसे कितने हज़ारों हैं

यह तो सर्वोच्च न्यायालय का डंडा था जो चला

बनने में जिसको लगे कई वर्ष रातों रात नहीं बना

प्रशासन की आंख के नीचे यह धंधा खूब फूला फला


लगे हाथ अब उनकी भी खबर ले लो जिन्होंने

इस अवैध निर्माण को बनाने में दिया उनका साथ

कानून के रखवालों ने धज्जियां उड़ा दी कानून की

गरीब की झोपड़ी उखाड़ दी इनके सिर पर रखा था हाथ


गरीब का एक मंजिल का नक्शा पास नहीं होता

पहुंच वाला कर लेता है तीस मंजिल का टावर खड़ा

वह दिन कब आएगा जब मिटेगा भारत से भ्रष्टाचार

गरीब के लिए है यह मुद्दा बहुत बड़ा


भ्रष्टाचार ने आम आदमी का जीना कर रखा दुश्वार

पड़ तो रही है इन पर धीरे धीरे ईडी और सीबीआई की मार

इस हमाम में सभी नंगे है किस किस की बात करें

सुधरेंगे सारे तभी जब तेज होगी छुरी की धार


भ्रष्टाचार से बना आशियाना ज़्यादा टिक नही पायेगा

चरमरा जाएंगी दीवारें ज़मींदोज़ हो जाएगा

यह वह ज़हर है जो लोगों की रग रग में समा गया है

धीरे धीरे मरेगा वह जो यह ज़हर खायेगा


रवींद्र कुमार शर्मा

घुमारवीं , जिला बिलासपुर हि0 प्र0