Asia Cup 2022: इधर दुबई में बजी टीम इंडिया की बैंड, उधर इंग्लैंड में चौके-छक्के लगाते दिखे शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू कर चुके हैं। गिल ग्लैमोर्गन टीम की ओर से खेल रहे हैं और अपने पहले मैच में अभी तक अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित भी किया है। मंगलवार को एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, दूसरी ओर इंग्लैंड में शुभमन गिल काउंटी क्रिकेट में चौके-छक्के लगाते दिखे। ग्लैमोर्गन ओर वर्सेस्टरशर के बीच मैच जारी है। वर्सेस्टरशर ने पहली पारी में 9 विकेट पर 454 रन बनाए, जवाब में ग्लैमोर्गन ने दो विकेट पर 111 रन बना लिए हैं।

गिल 46 गेंद पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है। गिल ने भले ही अभी ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, लेकिन उन्होंने जिस तरह की शुरुआत की है, ऐसा लग रहा है कि वह बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। उधर एशिया कप के सुपर-4 में टीम इंडिया को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने छह विकेट से मैच गंवा दिया और अब उसका फाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन सा लग रहा है। भारत को सुपर-4 में इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।