सूर्यकुमार से विराट कोहली ने पूछा, क्या आप सोच रहे थे कि 6 छक्के मार सकते हैं? तो मिला ये जवाब

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एशिया कप 2022 के मैच में भारत के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। इसी मुकाबले में एक समय ऐसा भी था जब लग रहा था कि एक ओवर में 6 छक्के जड़े जा सकते हैं, क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने हॉन्ग कॉन्ग के तेज गेंदबाज हरून अरशद की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े थे। हालांकि, चौथी गेंद खाली गई और फिर पांचवीं पर भी सूर्या ने छक्का जड़ा। 

इसी पूरे वाकये को लेकर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद एक दूसरे का इंटरव्यू लिया। इसी दौरान विराट ने सूर्या के 6 छक्के वाले प्लान के बारे में पूछा। सूर्यकुमार यादव से विराट कोहली ने पूछा कि आपने आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़े, क्या आप सोच रहे थे कि 6 छक्के मार सकते हैं? इसके जवाब में सूर्या ने कहा, "मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन युवी पा (युवराज सिंह) के करीब नहीं जा सका।" 

विराट ने युवराज सिंह के 6 छक्कों के बारे में कहा, "वो मैजिकल ओवर था। स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ जड़ना शानदार था।" युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के मैच में लगातार 6 छक्के ठोके थे। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ही ओवर में सभी गेंदों को बाउंड्री के पार छक्कों के लिए भेजा था। उनके अलावा किरोन पोलार्ड ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 छक्के जड़े हैं। हर्शेल गिब्स पहले क्रिकेटर थे, जिन्होंने ODI क्रिकेट में ये कमाल किया था।